Site icon UP की बात

Lucknow: राज्यपाल ने राजभवन परिसर में ‘कैक्टस गार्डन’ का किया उद्घाटन

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन परिसर में विकसित ‘कैक्टस गार्डन’ का विधिवत उद्घाटन किया। यह गार्डन अल्प जल में पनपने वाले पौधों के संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में विकसित किया गया है।

कैक्टस की विविध प्रजातियों का संरक्षण

इस कैक्टस गार्डन में कैक्टस की विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं, जो कम पानी में भी जीवित रहने की क्षमता रखते हैं। ऐसे पौधे बदलते जलवायु परिदृश्य में जल संरक्षण, हरित आवरण बढ़ाने और पर्यावरणीय जागरूकता फैलाने के लिए विशेष रूप से उपयोगी माने जाते हैं।

रख-रखाव और संरक्षण के निर्देश

उद्घाटन के उपरांत राज्यपाल ने कैक्टस गार्डन का अवलोकन किया और पौधों के उचित रख-रखाव (मेंटेनेंस) तथा दीर्घकालिक संरक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हरित पहलें न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी हैं, बल्कि नागरिकों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाने में भी सहायक होती हैं।

अधिकारी एवं कर्मचारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी, राज्यपाल (अपर मुख्य सचिव स्तर) डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, राजभवन के संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version