Site icon UP की बात

Vns News: वाराणसी में बनेगा टेक्नोलॉजी पार्क, क्रिकेट स्टेडियम के पास मल्टीलेवल पार्किंग की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 25 एकड़ में टेक्नोलॉजी पार्क बनाया जाएगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय ने जिला प्रशासन को इस बाबत पत्र भेजा है और जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है।

एसडीएम बिपिन कुमार के अनुसार, यह पार्क वाराणसी-लखनऊ हाईवे या अन्य प्रमुख कनेक्टिविटी मार्गों के समीप स्थापित किया जाएगा ताकि आने-जाने की सुविधा बेहतर हो।

टेक्नो पार्क से युवाओं को मिलेगा रोजगार और स्किल डेवलपमेंट

टेक्नोलॉजी पार्क के निर्माण से स्टार्टअप्स, आईटी कंपनियों और टेक्नोलॉजी आधारित उद्यमों को एक उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा। इससे न केवल नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।

अब वाराणसी के युवाओं को बेहतर रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह टेक्नो पार्क स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा और वाराणसी को तकनीकी नवाचार का केंद्र बनाने में मदद करेगा।

SDM BIPIN KUMAR

गंजारी क्रिकेट स्टेडियम के पास बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग

वाराणसी के गंजारी में बन रहे BCCI क्रिकेट स्टेडियम के पास मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। यह सुविधा स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैचों के दौरान पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने में सहायक होगी।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की तर्ज पर इस पार्किंग भवन की योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए डीएम सत्येंद्र कुमार ने वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है।

संपूर्ण योजना पर मंथन और निरीक्षण शुरू

पार्किंग और वैकल्पिक मार्ग को लेकर एडीएम प्रोटोकॉल, एसीपी ट्रैफिक, एसडीएम राजातालाब और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है।

इससे साफ है कि गंजारी स्टेडियम आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार होगा।

Exit mobile version