Site icon UP की बात

Azamgarh: मिलेट्स पुनरोद्धार योजना एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के तहत कृषकों का प्रशिक्षण सह एक्सपोजर विजिट दल रवाना

उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार योजना एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आजमगढ़ के कृषकों एवं उद्यमियों के लिए देश व प्रदेश की उत्कृष्ट कृषि पद्धतियों के अध्ययन हेतु एक प्रशिक्षण सह एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इस क्रम में प्रतिभागी दल को आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को जनपद से उप कृषि निदेशक, आजमगढ़ आशीष कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि इस ऑनसाइट अध्ययन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद में मिलेट्स (श्री अन्न) एवं मक्का कार्यक्रमों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करना है। प्रतिभागी कृषक एवं उद्यमी देश और प्रदेश में अपनाई जा रही सर्वोत्तम एवं नवाचारी कृषि पद्धतियों का प्रत्यक्ष अध्ययन करेंगे तथा उनसे प्राप्त अनुभवों और तकनीकी ज्ञान को जनपद में लागू करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को मिलेट्स एवं मक्का की उन्नत खेती, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन, विपणन एवं उपभोग को बढ़ावा देने से संबंधित नवीनतम तकनीक आधारित जानकारी दी जाएगी। इसका उद्देश्य न केवल नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन करना है, बल्कि कृषकों एवं उद्यमियों के माध्यम से श्री अन्न के महत्व को पुनर्जीवित करना भी है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागी जनपद स्तर पर प्राप्त ज्ञान का व्यवहारिक प्रयोग कर अन्य कृषकों को भी लाभान्वित करेंगे।

उप कृषि निदेशक ने यह भी जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण सह एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में 30 प्रतिशत महिला प्रतिभागियों को सम्मिलित किया गया है, जिससे महिला कृषकों एवं उद्यमियों की भागीदारी और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके। इसके अंतर्गत चयनित कृषकों/उद्यमियों को सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) तथा जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर (मध्य प्रदेश) भेजा गया है, जहाँ वे मिलेट्स एवं मक्का उत्पादन से जुड़ी उन्नत तकनीकों और सफल मॉडलों का अध्ययन करेंगे।

Exit mobile version