Site icon UP की बात

Noida: स्पोर्ट्स सिटी सेक्टर-152 मामला, निर्माण में देरी और शर्तों के उल्लंघन पर ATS को नोएडा प्राधिकरण का नोटिस

नोएडा सेक्टर-152 स्थित स्पोर्ट्स सिटी भूखंड संख्या SC-01 को 16 जुलाई 2015 को M/s ATS Homes Pvt. Ltd. (Consortium) के पक्ष में आवंटित किया गया था। यह परियोजना कुल 10 उप-भूखंडों में विभाजित है, जिनमें से चार उप-भूखंडों पर आवासीय टावर और चार पर वाणिज्यिक निर्माण के मानचित्र पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं।

निर्माण कार्य में देरी, शर्तों के उल्लंघन पर सख्त रुख

नोएडा प्राधिकरण ने परियोजना में कई गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर ATS को नोटिस जारी किया है। प्रमुख कारण निम्न हैं-

1. समय सीमा के भीतर निर्माण पूरा न करना

पट्टा प्रलेख की शर्तों के अनुसार- 5 वर्ष के भीतर खेल सुविधाओं का पूरा निर्माण, तथा 7 वर्ष, यानी 29 दिसंबर 2022 तक आवासीय और वाणिज्यिक निर्माण पूर्ण कर अधिभोग प्रमाणपत्र (OC) प्राप्त करना अनिवार्य था। लेकिन प्राधिकरण द्वारा 4 नवंबर 2025 को किए गए निरीक्षण में पाया गया कि निर्माण कार्य अधूरा है।

2. स्वीकृत मानचित्र और बायलॉज का उल्लंघन

निरीक्षण में यह भी सामने आया कि- निर्माण स्वीकृत प्लान और बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार नहीं किया गया। कई उप-भूखंडों पर ग्रीन कवरेज और हरित क्षेत्र की स्वीकृत मात्रा पर काम शुरू तक नहीं हुआ।

3. बकाया भुगतान न करना

प्राधिकरण ने बताया कि- बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद आवंटी ने प्राधिकरण का बकाया भुगतान नहीं किया।

4. उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन

यह कार्रवाई माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्पोर्ट्स सिटी भूखंड SC-01 से संबंधित आदेशों के अनुपालन में भी की गई है।

प्राधिकरण की कार्रवाई: उल्लंघनकर्ताओं पर सख्त कदम जारी

नोएडा प्राधिकरण ने पट्टा प्रलेख और न्यायालय निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ATS Homes Pvt. Ltd. (लीड मेम्बर) व सभी संबंधित आवंटियों को नोटिस भेज दिया है। प्राधिकरण का स्पष्ट संदेश है- “नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी आवंटी के खिलाफ आवश्यक प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई कठोरता से जारी रहेगी।”

Exit mobile version