Site icon UP की बात

Agra: आगरा में 18 बड़े नालों की सफाई का विशेष अभियान, ड्रोन से होगी निगरानी

आगरा नगर निगम ने शहर के नालों की सफाई को लेकर व्यापक रणनीति तैयार की है। शनिवार से सोमवार तक चलने वाले तीन दिवसीय विशेष अभियान में 18 बड़े नालों की सफाई की जाएगी। इस सफाई कार्य में कुल 150 वाहन और मशीनें लगाए जाएँगे, जिनमें 36 चेन मशीनें, 12 बुलडोजर और 60 ट्रैक्टर ट्रॉली शामिल हैं। नगर निगम का यह अभियान 24 घंटे चलेगा, जिससे जल्द से जल्द सफाई कार्य पूर्ण किया जा सके।

ड्रोन से होगी निगरानी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

इस अभियान की निगरानी ड्रोन कैमरों के माध्यम से की जाएगी ताकि सफाई कार्य में कोई चूक न हो। शुक्रवार को नगर निगम कार्यकारिणी हाल में आयोजित बैठक में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने इसकी रूपरेखा तय की। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। नालों से निकाली गई सिल्ट को तुरंत हटाने और क्षेत्र की धुलाई के निर्देश भी दिए गए।

वार्ड 14 में लापरवाही, दो मशीन चालकों का वेतन रोका जाएगा

नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने वार्ड संख्या 14 का औचक निरीक्षण किया, जहां मशीनें होने के बावजूद सफाई कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस लापरवाही पर दो मशीन चालकों—सौरभ और मुकेश—के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनके वेतन को रोकने की संस्तुति की गई है।

स्कूल में लगेगा वाटर कूलर, नगरायुक्त ने दिए निर्देश

नगर निगम गर्ल्स इंटर कॉलेज, गुड़ की मंडी में जल्द ही स्टील बॉडी का वाटर कूलर स्थापित किया जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य की ओर से नगर निगम को पत्र भेजा गया था, जिसमें जल की समस्या को लेकर चिंता जताई गई थी। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने विद्यालय में ठंडे पानी की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Exit mobile version