दिल्ली से सटे इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 30 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक आयोजित वोफा 2.0 (World of Financial Affairs) में वैश्विक बिजनेस, फाइनेंस और पॉलिसी जगत से जुड़े प्रतिनिधियों की व्यापक भागीदारी देखने को मिल रही है। तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 40 से अधिक देशों के करीब 10 हजार डेलीगेट्स हिस्सा ले रहे हैं, जहां अकाउंटिंग, फाइनेंस और ग्लोबल इकोनॉमी से जुड़े समकालीन विषयों पर गहन चर्चा की जा रही है।
हॉल 9 और 10 में SARC का प्रभावी संवाद
वोफा 2.0 के मंच पर SARC की मौजूदगी को खास तौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। SARC हॉल नंबर 9 और 10 में स्टॉल नंबर 8 के माध्यम से उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, निवेशकों और नीति विशेषज्ञों से सीधा संवाद कर रहा है। संगठन का फोकस कॉरपोरेट अनुपालन, रेगुलेटरी स्पष्टता और टिकाऊ बिजनेस मॉडल पर केंद्रित है।
SARC लीडरशिप राउंडटेबल्स में अहम मुद्दों पर मंथन
कार्यक्रम के दौरान आयोजित SARC Leadership Roundtables में कॉरपोरेट गवर्नेंस, अनुपालन ढांचा, नियामकीय पारदर्शिता और दीर्घकालिक बिजनेस ग्रोथ जैसे विषयों पर केंद्रित संवाद होगा। इन सत्रों का नेतृत्व SARC के संस्थापक और ग्लोबल लीडर सुनील कुमार गुप्ता करेंगे, जो हाल ही में दावोस में आयोजित वैश्विक आर्थिक विमर्श में भाग लेकर भारत लौटे हैं।
भारत की बदलती वैश्विक भूमिका पर सुनील कुमार गुप्ता का दृष्टिकोण
सुनील कुमार गुप्ता का मानना है कि भारत अब केवल एक उभरती अर्थव्यवस्था नहीं रहा, बल्कि वैश्विक नीति-निर्धारण और निवेश संवाद में एक प्रभावशाली भूमिका निभाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उनके अनुसार, वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में स्पष्ट नीतियां, पारदर्शिता और भरोसेमंद अनुपालन ढांचा किसी भी व्यवसाय की साख और विस्तार की बुनियाद बन चुके हैं।
भारतीय कंपनियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने पर जोर
वोफा 2.0 के मंच से उनका मुख्य फोकस भारतीय कंपनियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने, अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की अपेक्षाओं को समझने और बदलते रेगुलेटरी माहौल के अनुरूप रणनीतिक सोच विकसित करने पर रहेगा। उनका कहना है कि अनुपालन को केवल कानूनी बाध्यता के रूप में नहीं, बल्कि दीर्घकालिक बिजनेस ग्रोथ और संस्थागत विश्वसनीयता के प्रभावी साधन के रूप में देखा जाना चाहिए।
आगंतुकों के लिए प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था
आयोजन में शामिल होने वाले विज़िटर गेट नंबर 3 और 4 से प्रवेश कर सकते हैं, जबकि गेट नंबर 12 पर सेल्फ-पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वोफा 2.0 को ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंच के रूप में देखा जा रहा है, जहां भारतीय और वैश्विक बिजनेस लीडर्स भविष्य की आर्थिक दिशा, निवेश रणनीतियों और नीतिगत प्राथमिकताओं पर गंभीर और व्यावहारिक संवाद कर रहे हैं।

