UP Rain Alert : उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राज्य के 30 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 9 जिलों में मूसलाधार बारिश, जबकि 21 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है, जिससे आम जनजीवन पर संकट गहरा गया है।
राज्य की कई नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। खासतौर पर वाराणसी (काशी) में स्थिति गंभीर बनी हुई है। गंगा और वरुणा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। वाराणसी के डेंजर ज़ोन में आने वाले करीब 30,000 घरों पर बाढ़ का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में राहत कैंपों की व्यवस्था शुरू कर दी है, जबकि NDRF और SDRF की टीमें लगातार अलर्ट पर हैं।
इस बीच बहराइच से एक भयावह खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार शाम सरयू नहर में मगरमच्छ ने एक महिला को पानी में खींच लिया। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है। नदी किनारे रहने वाले सभी लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं और सभी संबंधित विभागों को चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

