Site icon UP की बात

U.P VACANCY- उत्तर प्रदेश पुलिस में 24 हजार से अधिक पदों पर भर्ती जल्द, 15 जून तक जारी हो सकता है विज्ञापन

उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लगभग 24 हजार पदों पर भर्ती का खाका तैयार कर लिया है और शासन की मंजूरी के बाद इसका विज्ञापन शीघ्र ही जारी किया जाएगा।



सूत्रों के अनुसार, यह विज्ञापन 15 जून 2025 तक जारी होने की संभावना है। इससे पहले इसे अप्रैल माह के अंत तक जारी करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से प्रक्रिया में विलंब हुआ। अब सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाने की तैयारी है।

पुलिस महानिदेशक (DGP) मुख्यालय ने हाल ही में भर्ती बोर्ड को कुल 19,220 सिपाही और 4,543 उप निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) के पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा था। सिपाही के पदों में विभिन्न शाखाओं को शामिल किया गया है, जैसे:

सिपाही पीएसी – 9837 पद
सिपाही पीएसी महिला वाहिनी – 2282 पद
सिपाही नागरिक पुलिस – 3245 पद
सिपाही पीएसी/सशस्त्र पुलिस – 2444 पद
सिपाही विशेष सुरक्षा बल (SSF) – 1341 पद
घुड़सवार पुलिस* – 71 पद

इसी प्रकार, उप निरीक्षक के 4,543 पदों का प्रस्ताव भी भेजा गया है, जिनमें शामिल हैं:

उप निरीक्षक नागरिक पुलिस – 4242 पद
प्लाटून कमांडर महिला वाहिनी (बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ) – 106 पद
प्लाटून कमांडर/उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस – 135 पद
उप निरीक्षक विशेष सुरक्षा बल (SSF) – 60 पद

इन सभी पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा, जिसमें आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन की अंतिम तिथि जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होंगी।

गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य कैबिनेट ने उप निरीक्षक पद के लिए अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया है, जिससे उन अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा जो पहले आयु सीमा से बाहर हो चुके थे।

भर्ती बोर्ड को इस बार भी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने की उम्मीद है। अनुमान है कि सिपाही और उप निरीक्षक के इन पदों के लिए *करीब 35 लाख अभ्यर्थी* आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले नागरिक पुलिस के 60,244 पदों के लिए लगभग 48 लाख आवेदन आए थे। इस बार अधिकांश पद पीएसी और अन्य विशेष बलों के होने के कारण आवेदन संख्या थोड़ी कम होने का अनुमान है, लेकिन यह संख्या अब भी काफी बड़ी है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें और जैसे ही विज्ञापन जारी हो, समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Exit mobile version