Site icon UP की बात

Barabanki: राम गोविंद चौधरी का बीजेपी पर हमला, प्रधानमंत्री को बताया इंदिरा गांधी से बड़ा तानाशाह

बाराबंकी नगर स्थित गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राम गोविंद चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। स्वर्गीय राम सेवक यादव की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में राम गोविंद चौधरी ने कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से भी बड़े तानाशाह साबित हुए हैं और देश में आज जो हालात हैं, वे 1974 के आपातकाल से भी लाख गुना ज्यादा खतरनाक हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार को हटाना ही देश की तीसरी आजादी होगी।

चौधरी ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र दिवस की बात करती है, लेकिन हकीकत में उसने लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंट दिया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के समय आपातकाल के हालात जरूर बने थे, लेकिन आज के हालात उससे कहीं ज्यादा भयावह हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सभी विचारधाराओं, जातियों और धर्मों के लोग एकजुट होकर इस सरकार को उखाड़ फेंके, ताकि देश को तीसरी आजादी मिल सके।

इसके अलावा राम गोविंद चौधरी ने प्रदेश में प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के मर्जर को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पिछड़े, दलित और गरीब वर्ग के बच्चों को शिक्षित नहीं करना चाहती, क्योंकि यदि ये बच्चे पढ़-लिख जाएंगे तो अपने अधिकार मांगेंगे और सरकार से सवाल करेंगे। चौधरी ने कहा कि स्कूलों को बंद कर या मर्ज कर बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है, जिससे उनके भविष्य पर गंभीर संकट खड़ा होगा।

चौधरी ने कहा कि शिक्षा से दूर रहने वाले बच्चों को भविष्य में रोजगार के अवसर भी नहीं मिलेंगे, जिससे गरीबी और असमानता बढ़ेगी। उन्होंने इसे सरकार की एक साजिश करार दिया और कहा कि यह सत्ता में बने रहने का तरीका है, ताकि गरीब और वंचित तबके को दबाकर रखा जा सके।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार की यह नीतियां इसी तरह चलती रहीं तो आने वाले समय में प्रदेश में बेरोजगारी और अशिक्षा चरम पर पहुंच जाएगी, जो समाज के लिए बेहद खतरनाक साबित होगा। चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीब, वंचित और पिछड़े तबकों की आवाज बनेगी और उनके हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी।

कार्यक्रम में शामिल अन्य वक्ताओं ने भी राम सेवक यादव के योगदान को याद करते हुए सामाजिक न्याय और समानता की बात कही। चौधरी ने मंच से साफ कहा कि यह सरकार लोकतंत्र का दिखावा करती है लेकिन वास्तव में लोकतंत्र का खात्मा कर रही है। उन्होंने कहा कि तीसरी आजादी तभी संभव होगी जब बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर किया जाएगा।

Exit mobile version