Site icon UP की बात

Knp News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा रद्द, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को होने वाला कानपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया, जिसमें कानपुर के युवक शुभम द्विवेदी की मौत भी शामिल है। शोक की इस घड़ी में केंद्र सरकार ने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह निर्णय लिया।

दौरे में 20,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन प्रस्तावित था

पीएम मोदी को कानपुर में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए यह कार्यक्रम टाल दिया गया है। सरकार ने इसे संवेदनशील समय में उपयुक्त निर्णय बताया है।

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दी जानकारी

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात के दौरान मीडिया को इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा अब रद्द कर दिया गया है। शोक की इस घड़ी में सार्वजनिक कार्यक्रम करना उचित नहीं था।”

पहलगाम हमले में 26 की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेगी सहायता राशि

इस आतंकवादी हमले में कुल 26 लोगों की जान गई, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2 लाख रुपये, और मामूली घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। जांच एजेंसियों ने इस हमले में शामिल चार आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए हैं, और तलाश अभियान जारी है।

Exit mobile version