Site icon UP की बात

Varanasi : पुलिस की दबंगई पड़ी भारी, पुलिस और वकील आमने सामने

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र स्थित कचहरी परिसर में मंगलवार को पुलिस और वकीलों के बीच गंभीर टकराव हो गया। वकीलों ने आक्रोशित होकर दो पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि यह विवाद बीते दिनों हुए एक मामले को लेकर भड़का। दरअसल, चेकिंग के दौरान एक दरोगा पर एक वकील से मारपीट का आरोप लगा था। उसी घटना के विरोध में मंगलवार को वकील एकजुट होकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि वकीलों ने कचहरी परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

स्थिति बिगड़ने पर पूरा कचहरी परिसर छावनी में तब्दील हो गया। कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाई गई। हजारों की संख्या में वकील पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग करते रहे।

Exit mobile version