Site icon UP की बात

Varanasi : पुलिस आयुक्त ने कावड़िया मार्ग का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

वाराणसी में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है। मंगलवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने प्रयागराज-वाराणसी हाईवे के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़िया बॉर्डर से लेकर वाराणसी की तरफ जाने वाले कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कांवरियों की सेवा के लिए लगाए जाने वाले कांवरिया सेवा शिविरों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि कांवड़ियों की आवाजाही के लिए प्रयागराज-वाराणसी हाईवे की एक लेन को पूरी तरह से रिजर्व रखा जाएगा, ताकि उन्हें निर्बाध आवागमन की सुविधा मिल सके। साथ ही उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए हर 5 किलोमीटर पर एक अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी।

यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए ड्रोन कैमरों से कांवड़ मार्ग की निगरानी की जाएगी, जबकि अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है।

इसके अलावा, श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर निर्देश जारी किए जा चुके हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी विभागों में समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को रास्ते में न तो पानी की समस्या हो, न स्वास्थ्य सेवाओं की कमी महसूस हो।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने पूरे रूट पर साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रेस्पॉन्स टीम सक्रिय होनी चाहिए और संपर्क व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है।

प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी जरूरी व्यवस्थाओं को समय से पूरा कर लिया जाएगा। आगामी दिनों में अन्य संबंधित विभागों के साथ फिर से समन्वय बैठक करने की योजना है, ताकि किसी भी प्रकार की खामी न रह जाए।

कांवड़ यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं और इसे देखते हुए प्रशासन इस बार कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी और अस्थाई पुलिस चौकियों के निर्माण से प्रशासन की तैयारी को मजबूती मिलेगी। श्रद्धालुओं के हित में की जा रही यह व्यापक तैयारियां निश्चित रूप से यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में सहायक होंगी।

Exit mobile version