Site icon UP की बात

Lucknow: गोमती नदी पर बनेगा पेडेस्ट्रियन ब्रिज, 54 करोड़ की परियोजना को शासन की मंजूरी

लखनऊ में शहरी सौंदर्यीकरण और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए गोमती नदी पर पेडेस्ट्रियन ब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। लगभग 54 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ब्रिज को शासन की स्वीकृति मिल गई है। परियोजना के लिए पहली किश्त के रूप में 18.90 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी गई है। ब्रिज का निर्माण कार्य 18 माह में पूरा किया जाएगा।

‘मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं’ थीम पर बनेगा स्माइलिंग ब्रिज

यह पेडेस्ट्रियन ब्रिज ‘मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं’ की अनूठी थीम पर विकसित किया जाएगा, जो शहर को एक नई पहचान देगा। करीब 180 मीटर लंबे इस ब्रिज को एडीसीपी कार्यालय के पास बनाया जाएगा, जिससे गोमती रिवर फ्रंट के दोनों किनारे आपस में जुड़ सकेंगे।

अहमदाबाद के अटल ब्रिज की तर्ज पर होगा निर्माण

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यह ब्रिज अटल ब्रिज (अहमदाबाद) की तर्ज पर बनाया जाएगा। ब्रिज की डिजाइन को खास और आकर्षक बनाने के लिए आर्किटेक्ट डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर की लगभग 25 आर्किटेक्ट संस्थाओं ने भाग लिया।

मुंबई की ‘आरवैम्प स्टूडियो’ की डिजाइन चयनित

ज्यूरी पैनल द्वारा मुंबई स्थित आरवैम्प स्टूडियो की डिजाइन को अंतिम रूप से चयनित किया गया है। इसी डिजाइन के आधार पर पेडेस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। ब्रिज बनने से गोमती नदी के दाहिने किनारे विकसित क्रिकेट स्टेडियम, विवाह स्थल, किड्स प्ले एरिया, एम्फीथिएटर, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और वॉटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

12 मीटर चौड़ा, 380 मीटर कुल लंबाई का होगा ब्रिज

एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि नदी पर बनने वाला यह ब्रिज 180 मीटर लंबा होगा, जबकि रैम्प और प्लेटफॉर्म सहित इसकी कुल लंबाई लगभग 380 मीटर होगी। आमजन की सुविधाजनक आवाजाही के लिए ब्रिज की चौड़ाई 12 मीटर रखी गई है। ब्रिज के स्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए 13 पियर्स बनाए जाएंगे। इसके तल पर 30 मीटर और 40 मीटर चौड़े स्पैन प्लेट गर्डर होंगे, जहां से लोग खड़े होकर गोमती नदी का दृश्य देख सकेंगे।

आधुनिक लाइटिंग और स्माइलिंग डिजाइन से बढ़ेगी खूबसूरती

ब्रिज की सतह पर स्टैम्प कंक्रीटिंग, जीआरसी पैनल, ग्रेनाइट और एसीपी पैनल का उपयोग किया जाएगा। साथ ही टेन्साइल स्ट्रक्चर से रूफिंग की जाएगी। रात में आकर्षक दृश्य के लिए स्ट्रीट लाइट्स, बोलार्ड लाइट्स और फ्लोर लाइट्स लगाई जाएंगी, जिससे ब्रिज की स्माइलिंग थीम और भी प्रभावशाली नजर आएगी।

लखनऊ को मिलेगी नई पहचान

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि पेडेस्ट्रियन ब्रिज के निर्माण पर कुल 54 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन ने परियोजना को स्वीकृति देते हुए पहली किश्त के रूप में 18.90 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। यह ब्रिज न सिर्फ आवागमन को आसान बनाएगा, बल्कि लखनऊ को पर्यटन और शहरी सौंदर्य के क्षेत्र में एक नई पहचान भी दिलाएगा।

Exit mobile version