Site icon UP की बात

Gorakhpur : सावन शिवरात्रि पर योगी सरकार ने शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए सम्मान के पुष्प

भगवान शिव को समर्पित सावन माह में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा और सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बुधवार को सावन शिवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर और संतकबीरनगर जिलों के प्रमुख शिव मंदिरों पर उमड़े हजारों श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। यह आयोजन न केवल शिवभक्तों की आस्था को सम्मानित करने की दृष्टि से अहम था, बल्कि यह प्रदेश में धार्मिक पर्यटन और व्यवस्थाओं के प्रबंधन की एक मिसाल भी बना।

गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर, प्राचीन मानसरोवर मंदिर, मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, झारखंडी महादेव मंदिर, भौवापार स्थित मुंजेश्वर नाथ मंदिर, पिपराइच स्थित मोटेश्वर शिव मंदिर और संतकबीरनगर के तामेश्वर नाथ मंदिर जैसे प्रमुख शिवालयों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन व पूजन हेतु पहुंचे। इन सभी स्थलों पर श्रद्धालुओं की आस्था का अभिनंदन करते हुए हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए।

राज्य सरकार ने सावन माह में सुरक्षा, स्वच्छता और जल व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी गहन तैयारी की है। प्रमुख शिवालयों पर सफाई अभियान, पेयजल के इंतजाम, मेडिकल टीमों की तैनाती और ट्रैफिक प्रबंधन जैसे जरूरी प्रबंध पहले से ही सुनिश्चित किए गए हैं। इस वर्ष की सावन शिवरात्रि में लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने एक बार फिर यह साबित किया कि उत्तर प्रदेश में आस्था और प्रशासनिक व्यवस्था एक साथ सशक्त रूप से कार्य कर रही हैं।

Exit mobile version