Site icon UP की बात

Gorakhpur: जान से मारने की धमकी पर रवि किशन ने कहा,- मैं डरने वाला नहीं

ravi kisan

गोरखपुर से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने उन धमकियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिनमें उन्हें बिहार चुनाव के दौरान जान से मारने की चेतावनी दी गई थी। रवि किशन ने स्पष्ट बताया कि वह डरने वाले नहीं हैं—वह बिहार में प्रचार के लिए जरूर जाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया, “महादेव जिनकी रक्षा कर रहे हैं, उसका कुछ नहीं बिगड़ सकता।”

धमकी का कारण और आरोपी कौन

धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव का निवासी अजय कुमार यादव बता रहा है। आरोप है कि उसने रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन करके धमकी दी और अशोभनीय भाषा का उपयोग किया। आरोपी ने कहा कि रवि किशन यादव समुदाय पर टिप्पणी करते हैं, जो उन्हें नागवार है—इसलिए गोली मार देने की धमकी दी।

फोन के माध्यम से धमकी और अभद्रता

जब सचिव ने आरोपी को बताया कि सांसद ने किसी समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है, तो आरोपी और अधिक आक्रोशित हो गया और गालियों के साथ धमकी भी दी। आरोपी ने दावा किया कि उसे सांसद की हर गतिविधि की जानकारी है और धमकी दी कि, “जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो गोली मार दूंगा।” साथ ही, उसने धार्मिक टिप्पणियां भी की।

राम मंदिर और अस्पताल की बहस

धमकी देने वाले ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव का समर्थन किया, जिन्होंने हाल ही में राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात कही थी। साथ ही आरोपी ने भगवान श्रीराम और मंदिर को लेकर भी आपत्तिजनक शब्द कहे।

सुरक्षा और सरकारी कार्रवाई

घटना के बाद रवि किशन के निजी सचिवों ने शिकायत दर्ज करा दी है। भाजपा सांसद व स्टार प्रचारक की सुरक्षा बढ़ाए जाने की संभावना है। गोरखपुर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version