Site icon UP की बात

Barabanki: “अब बाराबंकी उद्योग और कृषि दोनों क्षेत्रों में विकास का नया केंद्र बनेगा,”-CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह में कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश के लौह पुरुष सरदार पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया, जबकि 15 राज्यों ने उनके नाम का प्रस्ताव किया था। इस दौरान सीएम ने बाराबंकी को बड़ा औद्योगिक केंद्र (Industrial Hub) बनाने का भी ऐलान किया।

बाराबंकी को मिला इंडस्ट्रियल हब का तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि बाराबंकी में 232 एकड़ भूमि पर एक इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निकट 220 हेक्टेयर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से किसानों और उद्योगपतियों दोनों के लिए निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

₹1,734 करोड़ की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान ₹1,734 करोड़ की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं बाराबंकी को ‘समग्र विकास’ के नए युग में ले जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाणपत्र भी वितरित किए।

“वंदे मातरम् का विरोध करने वालों को पहचानिए” – सीएम योगी

सीएम योगी ने मंच से कहा कि देश के वे लोग जो “वंदे मातरम्” का विरोध करते हैं, “उन्हीं लोगों के चेहरे पहचानिए जो सरकारी योजनाओं का सबसे पहले लाभ उठाने के लिए कतार में खड़े होते हैं।” उन्होंने कहा कि ऐसे लोग भारत में रहते हैं, खाते भारत का अन्न हैं, “लेकिन राष्ट्रगीत गाने में दिक्कत होती है। ऐसे लोगों की मानसिकता देश के प्रति अपमानजनक है।”

“कांग्रेस ने सरदार पटेल का सम्मान नहीं किया”

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश आज़ादी के आंदोलन के दौर से गुजर रहा था, “तब प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए 15 राज्यों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम सुझाया था, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने नहीं दिया।” उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया, “आज यदि देश एकजुट है तो यह सरदार पटेल के नेतृत्व की देन है।”

बाराबंकी के प्रगतिशील किसानों की सराहना

मुख्यमंत्री ने मंच से बाराबंकी के किसानों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा – “मैं पद्म पुरस्कार से सम्मानित रामशरण वर्मा की मेहनत को देखता हूं। संदीप वर्मा जैसे प्रगतिशील किसान आज नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।” उन्होंने कहा कि बाराबंकी के किसान आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक तरीकों से खेती कर प्रदेश के कृषि विकास में नई ऊर्जा दे रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला दौरा था। हालांकि उन्होंने इस घटना पर मंच से कोई बयान नहीं दिया, लेकिन जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। पूरे कार्यक्रम स्थल पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे।

सीएम योगी का एक्स (X) पर पोस्ट

मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा – “श्री लोधेश्वर महादेव जी की कृपा से अभिसिंचित जनपद बाराबंकी आज ‘समग्र विकास’ के एक नए युग का साक्षी बनने जा रहा है। लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत ₹1,734 करोड़ की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा – “यह आयोजन जनविश्वास, जनभागीदारी और जनकल्याण के उस पथ का उद्घोष है, जिसे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प से दिशा मिलती है।”

मुख्यमंत्री योगी की प्रमुख बातें

1. “कांग्रेस ने लौह पुरुष सरदार पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया।”

2. “जो वंदे मातरम् का विरोध करते हैं, उन्हें देश में जगह नहीं होनी चाहिए।”

3. “शत्रु संपत्ति पर भारत के नागरिकों का अधिकार है।”

4. “बाराबंकी बनेगा उत्तर प्रदेश का नया इंडस्ट्रियल हब।”

सीएम योगी आदित्यनाथ का बाराबंकी दौरा राजनीतिक और विकासात्मक दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण रहा। जहां एक ओर उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, वहीं दूसरी ओर बाराबंकी को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने का बड़ा ऐलान किया। इससे प्रदेश में उद्योग, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खुलने की संभावना है।

Exit mobile version