Site icon UP की बात

Noida News: नोएडा प्राधिकरण की पहल पॉलिथीन मुक्त हो शहर

नोएडा शहर को और सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए योगी सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. और स्वच्छता अभियान में ये शहर पहले नंबर पर आए इसके लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी को देखते हुए एक जुलाई 2022 से सरकार ने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णत बैन लगा दिया था जिसका कुछ हद तक पालन भी किया जा रहा है,

प्लास्टिक की रोकथाम के लिए नोएडा प्रशासन निररंत प्रयास भी कर रहा है. नोएडा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में हिस्सा भी लिया था.सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए नोएडा में निरंतर अभियान भी चलाये जा रहे है.आपको बता दे कि एक जुलाई 2022 से प्रदेश सरकार ने पूरी तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णत प्रतिबन्धित करने के आदेश दे दिये गये है. इसकी अवेहलना करने पर आर्थिक दंड का भी प्रावधान है.

इसी को देखते हुए बुधवार को इंदु प्रकाश सिंह (जन स्वा०) एवं गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०-।) के नेतृत्व में सेक्टर-10 और सेक्टर-5 हरौला में एन्टी प्लास्टिक ड्राईव चलायी गयी, जिसमें सभी लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया .और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से तकरीबन 1200 किग्रा० प्लास्टिक जब्त भी की गयी. जिसमें सेक्टर-10 में मैसर्स विष्णु प्लास्टिक से 500 किग्रा० प्लास्टिक और एक अन्य दुकानदार से 100 किग्रा० प्लास्टिक एवं सेक्टर-5 हरौला में मैसर्स जैन प्लास्टिक से 600 किग्रा० प्लास्टिक जब्त की गयी. साथ ही साथ दुकानदारों को चेतावनी भी दी गयी कि अगर आदेश का उल्लंघन करते है तो आर्थिक दण्ड का भी प्रावधान है

इसके साथ ही सभी नौएडा वासियों से अनुरोध भी किया कि जब भी बाजार जाएं तो कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं.और नोएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में प्रशासन की मदद करें.

 

Exit mobile version