Site icon UP की बात

Noida News: नोएडा प्राधिकरण को आवासीय भूखंड नीलामी से 85.71 करोड़ का राजस्व लाभ

नोएडा प्राधिकरण को वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवासीय भूखंड योजना से बड़ा राजस्व लाभ हुआ है। प्राधिकरण द्वारा 3 अक्टूबर को लॉन्च की गई इस योजना में कुल 34 आवासीय भूखंड नीलामी के लिए रखे गए थे, जिनकी आरक्षित कीमत लगभग 118.32 करोड़ रुपये थी।

नीलामी प्रक्रिया में जनता की भारी रुचि देखने को मिली। इन 34 भूखंडों के लिए 1375 आवेदनों ने भाग लिया, जिससे प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई। 9 और 11 दिसंबर को आयोजित बोली प्रक्रिया में कुल 204.03 करोड़ रुपये की बोली लगी, जो आरक्षित मूल्य से काफी अधिक रही।

प्राधिकरण के अनुसार, इस नीलामी से आरक्षित मूल्य के मुकाबले लगभग 85.71 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है। बोली की उच्चतम दर आरक्षित मूल्य की तुलना में औसतन 172.42% दर्ज की गई, जो इस योजना की सफलता और नोएडा में बढ़ती आवासीय मांग को दर्शाती है।

प्राधिकरण अब सफल बोलीदाताओं को आवंटन पत्र जारी कर रहा है। आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित भूखंडों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिससे क्षेत्र में आवासीय विकास को और गति मिलेगी।

Exit mobile version