Site icon UP की बात

Noida News: 472 करोड़ बकाया और दो लंबित प्रोजेक्ट्स पर नोएडा प्राधिकरण सख्त, दो बिल्डरों की वित्तीय विसंगतियों की जांच अब EOW करेगी

नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डरों पर सख्ती दिखाते हुए दो बड़े ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट की वित्तीय जांच दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से कराने का निर्णय लिया है। दोनों बिल्डरों पर कुल 472.55 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बकाया है, जिसे जमा कराने के लिए कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन भुगतान नहीं हुआ। इससे पहले भी प्राधिकरण सात बिल्डरों की जांच के लिए ईओडब्ल्यू को पत्र भेज चुका है। अब दो और बिल्डरों की फाइल जांच के लिए भेजी गई है।

केस-1: सेक्टर-50 में टीजीबी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 75.59 करोड़ का बकाया

नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि सेक्टर-50, प्लॉट नंबर F21/C में स्थित ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए 12,750 वर्गमीटर जमीन 26 दिसंबर 2008 को TGB इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित की गई थी।

फंड का भारी दुरुपयोग और भुगतान न करने पर प्राधिकरण ने अब इस मामले की वित्तीय जांच EOW से कराने का अनुरोध किया है।

केस-2: सेक्टर-143 में किंडल इंफ्रा हाइट्स पर 396.96 करोड़ का बकाया

दूसरा मामला सेक्टर-143, प्लॉट GS-3B का है, जहां 50,000 वर्गमीटर जमीन 7 जुलाई 2011 को Kindle Infra Heights Ltd. को आवंटित की गई थी।

प्राधिकरण का रुख सख्त, बड़े स्तर पर कार्रवाई की तैयारी

नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बकाया भुगतान में लापरवाही या वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रियल एस्टेट खरीदारों और लंबित प्रोजेक्टों को देखते हुए, प्राधिकरण तेजी से कठोर कार्रवाई की ओर बढ़ रहा है।

Exit mobile version