Site icon UP की बात

UP News: “कफ सिरप से यूपी में अब तक कोई मौत नहीं हुई”- CM योगी आदित्यनाथ

कफ सिरप मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में अब तक किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नेता विरोधी दल और समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर झूठ फैलाने का काम कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि “इस उम्र में भी सपा नेता हमसे झूठ बुलवाना चाहते हैं, जबकि सच्चाई सामने है। जिस आरोपी की बात हो रही है, उसे वर्ष 2016 में लाइसेंस सपा सरकार ने जारी किया था।” उन्होंने यह भी कहा कि देश में दो मॉडल हैं- एक दिल्ली में बैठता है और दूसरा उत्तर प्रदेश में, फर्क साफ दिखाई देता है।

79 मुकदमे दर्ज, 225 नामजद, 78 गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने कफ सिरप प्रकरण में की गई कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा देते हुए बताया कि अब तक 79 अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 225 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 78 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा प्रदेशभर में 134 स्थानों पर छापेमारी की गई है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, मामले की कड़ियां घूम-फिरकर समाजवादी पार्टी से जुड़ती नजर आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा युवा वाहिनी से जुड़े एक नेता के खाते से लेनदेन के प्रमाण भी सामने आए हैं।

जरूरत पड़ी तो होगी बुलडोजर कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। “समय आने पर बुलडोजर की कार्रवाई भी होगी,” यह कहते हुए उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया कि सरकार दोषियों के खिलाफ कठोरतम कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी।

सरकार का दावा- सख्त कार्रवाई से टूटेगा अवैध नेटवर्क

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार अवैध नशे और कफ सिरप के दुरुपयोग से जुड़े नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी और आम जनता के स्वास्थ्य व सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version