हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, सोमवार सुबह जब जवाहर नवोदय विद्यालय अगसोली के सैकड़ों छात्रों ने खराब भोजन और विद्यालय में फैली अन्य अव्यवस्थाओं के विरोध में कासगंज रोड स्थित हाईवे को जाम कर दिया। छात्र सड़क पर बैठकर धरने पर अड़ गए और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
जानकारी के अनुसार, यह प्रदर्शन सुबह करीब 9 बजे शुरू हुआ, जब विद्यालय में वर्षों से चली आ रही अव्यवस्थाओं और खराब भोजन से परेशान छात्र सड़क पर उतर आए। छात्रों का कहना है कि उन्हें विद्यालय में गुणवत्ताहीन खाना दिया जा रहा है, जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है। इसके अलावा विद्यालय की अन्य मूलभूत सुविधाएं भी बेहद खराब स्थिति में हैं।
छात्रों के सड़क पर बैठते ही विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारी मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्रदर्शन के चलते हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
मौके पर स्थानीय पुलिस बल को भी बुलाया गया, जो स्थिति को संभालने में जुटा रहा। समाचार लिखे जाने तक छात्र धरने पर डटे हुए थे और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे थे।