Site icon UP की बात

Lucknow : नगर आयुक्त ने किया वार्ड-6 का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था में मिली खामियां

स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जोन-6 स्थित चौक काली जी वार्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने क्षेत्र की सफाई, कूड़ा उठान, निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट (C&D वेस्ट) निस्तारण और डोर-टू-डोर (D2D) कलेक्शन की स्थिति का स्थलीय परीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सराय माली खान रोड, अब्दुल अजीज रोड, टंडन जी फव्वारा और अखबारी गेट ढाल पर झाड़ू समय पर न लगाने के कारण कूड़े के ढेर पाए गए। इस लापरवाही पर नगर आयुक्त ने संबंधित सफाई कर्मियों का वेतन रोकने के आदेश दिए और कार्यदाई संस्था बालाजी ट्रेडर्स पर ₹5000 का अर्थदंड लगाया। C&D वेस्ट पाए जाने पर नगर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।

विक्टोरिया स्ट्रीट पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं होने पर एलएसए संस्था पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया। नगर आयुक्त ने साफ निर्देश दिए कि D2D कलेक्शन समय से सुनिश्चित हो और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नगर आयुक्त ने अधिकारियों को फीडबैक लेने और वार्डों में सफाई सुधार के लिए नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पार्षद अनुराग मिश्रा ‘अन्नू’, जोनल अधिकारी जोन-6 मनोज यादव और अन्य नगर निगम अधिकारी उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि स्वच्छ लखनऊ अभियान को गति देने के लिए हर वार्ड की दैनिक समीक्षा की जा रही है और किसी भी लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version