कासगंज जनपद के ब्लॉक सिढ़पुरा क्षेत्र के कायमपुर गांव में भंडारे का बासी प्रसाद खाने से हड़कंप मच गया। गांव के हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया था। अगले दिन बचा हुआ प्रसाद गांव में बांट दिया गया। इस बासी प्रसाद को खाने के बाद गांव के लगभग 100 से अधिक लोग अचानक उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए।
ग्रामीणों ने पहले घरेलू उपचार से राहत पाने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ते देख वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा पहुंचे। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में पहुंचीं। टीमों ने बीमार लोगों का मौके पर उपचार शुरू किया।
स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर हालत में पाए गए करीब दो दर्जन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उनका इलाज जारी है। इनमें 15 वर्षीय प्रभा सोलंकी, 58 वर्षीय रजनेश, 16 वर्षीय धरना, 22 वर्षीय कंचन, 46 वर्षीय ज्ञानेन्द्र, 21 वर्षीय अनुराग, 38 वर्षीय वंदना, 11 वर्षीय तेजू, 24 वर्षीय सौरभ, 35 वर्षीय भानु प्रताप, 17 वर्षीय स्वाती, 17 वर्षीय अरुण, 55 वर्षीय रामविलास, 18 वर्षीय शिखा और 12 वर्षीय अंकुर समेत कई लोग शामिल हैं।
गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार डटी हुई हैं और पीड़ितों का उपचार कर रही हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। प्रशासन ने अपील की है कि ग्रामीण बासी भोजन का सेवन न करें और स्वास्थ्य संबंधी लक्षण दिखते ही तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। यह घटना साफ तौर पर लापरवाही का परिणाम है, जिसने पूरे गांव को संकट में डाल दिया।