Site icon UP की बात

Sonbhadra : घटिया सड़क को लेकर भड़के विधायक, PWD अफसरों को लगाई फटकार

सदर विधायक भूपेश चौबे ने तेलगुड़वा से कोन तक बन रही लोक निर्माण विभाग (PWD) की सड़क का औचक निरीक्षण किया और घटिया निर्माण सामग्री व लापरवाही पर जमकर नाराजगी जताई। सड़क की बदहाल हालत देख विधायक इतने नाराज हुए कि उन्होंने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में बैठने से इनकार कर बाहर ही अधिकारियों और ठेकेदारों की क्लास लगाई ।

विधायक को लगातार क्षेत्रीय जनता से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने खुद मौके पर जाकर सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मानकों के विरुद्ध निर्माण किया जा रहा है। सड़क पर सिर्फ गिट्टी और मिट्टी डालकर खानापूर्ति की जा रही थी। इससे आक्रोशित विधायक ने मौके से ही अधिकारियों को बुलाया और सख्त लहजे में चेतावनी दी।

“जनता के विश्वास के साथ धोखा नहीं सहेगा कोई”
विधायक ने अधिकारियों से साफ कहा कि यह विकास कार्य नहीं बल्कि जनता के साथ धोखा है। “यह जनता के टैक्स के पैसे की बर्बादी है। यदि सुधार नहीं हुआ तो सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी,” उन्होंने दो टूक चेतावनी दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी एसी कमरों में बैठकर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं, जबकि ज़मीनी सच्चाई कुछ और ही है। उन्होंने निर्देश दिए कि जब तक निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ नहीं होता, तब तक भुगतान की कोई प्रक्रिया न शुरू की जाए।

सड़क निर्माण पर मंडराया कार्रवाई का साया
विधायक के निरीक्षण और तीखी प्रतिक्रिया के बाद पीडब्लूडी महकमे में हड़कंप मच गया है। ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की रोज़ाना प्रगति रिपोर्ट उन्हें दी जाए और अगली जांच तक पूरा काम मानक के अनुसार दुरुस्त किया जाए।

राजनीतिक संदेश भी साफ
विधायक भूपेश चौबे के सख्त तेवर यह भी संकेत देते हैं कि अब शासन स्तर पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई न केवल एक स्थानीय प्रशासनिक चेतावनी है, बल्कि जनता को यह भरोसा भी देती है कि उनके चुने गए प्रतिनिधि जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तत्पर हैं।

Exit mobile version