Site icon UP की बात

अलीगढ़ में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का बताया जा रहा है नुकसान

अलीगढ़ में थाना देहली गेट के कनवरीगंज थोक बाजार में स्थित वरुण टेक्सटाइल की तीन मंजिला कपड़े की गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है. गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना के बाद पुलिस और दमकल की टीम घटना स्थल पर पहुंची. वहीं दमकल टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आसपास के घरों को खाली कराया गया। आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान भी निकलना शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना में 80 लाख का नुकसान बताया जा रहा है.

आपको बता दें कि देर रात जब सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों पर ताले लगाने के बाद अपने घर चले गए. जिसके बाद मार्केट पूरी तरह से बंद थी और शहर के लोग चैन की नींद अपने घरों में सोए हुए थे. इस दौरान बीती रात करीब 2:00 कंनवारीगंज स्थित मार्केट में बनी ‘द वरुण टेक्स टाइल’ नामक तीन मंजिला इमारत में बनी गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते अचानक भीषण आग गई। देखते ही देखते तीन मंजिला इमारत में आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया।

वहीं आग की लपटें और धुएं का गुब्बार इलाके में फैलते ही चैन की नींद  सो रहे शहर के लोगों में देर रात हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग इतनी विकराल थी कि बिल्डिंग में लगे लौहे के गटर मॉम की तरह पिघल गए। जिसके चलते बिल्डिंग भी धराशाई हो गई है। वहीं दुकान के मालिक वरुण ने बताया कि दुकान में लगभग 80 से 90 लाख रुपए से ज्यादा का कपड़ा रखा हुआ था। शार्ट सर्किट के कारण कपड़े की दुकान और गोदाम में देर रात आग लग गई थी।

Exit mobile version