Site icon UP की बात

UP Authority : यूपी औद्योगिक विकास विभाग में बड़ा फेरबदल, कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग ने प्रशासनिक सुचारुता और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा, यीडा (YEIDA), यूपीसीडा (UPCIDA) और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारियों के व्यापक पैमाने पर तबादले किए हैं। इन बदलावों के तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:

नवीन कुमार सिंह, ओएसडी, ग्रेटर नोएडा से यूपीसीडा स्थानांतरित

काशी प्रसाद, वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर, गीडा से ग्रेटर नोएडा

मुकेश कुमार सिंह कुशवाहा, वित्त एवं लेखाधिकारी, यूपीसीडा (अलीगढ़) से ग्रेटर नोएडा

आराधना, प्रबंधक (प्रशासन), ग्रेटर नोएडा से यूपीसीडा

राजवीर वीरेंद्र सिंह, प्रबंधक (विद्युत यांत्रिक), यीडा से यूपीसीडा

 

अन्य महत्वपूर्ण तबादले:

सीमा सिंह, प्रबंधक (प्रशासन), यूपीसीडा से सीडा, जौनपुर

ज्ञानेंद्र कुमार, सहायक निदेशक (उद्यान), नोएडा से यूपीसीडा

अशोक कुमार अरोड़ा, महाप्रबंधक (सिविल), यूपीसीडा से नोएडा

आशीष नाथ, क्षेत्रीय प्रबंधक, वाराणसी से कानपुर

अमित कुमार, प्रबंधक (विद्युत/यांत्रिक), यूपीसीडा से यीडा

प्रदीप कुमार साहू, प्रबंधक (सिविल), यूपीसीडा से नोएडा

आदित्य चौहान, प्रबंधक (सिविल), नोएडा से वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय

शोभा कुशवाहा, सहायक महाप्रबंधक (सिस्टम), नोएडा से यूपीसीडा

शिवमूरत पटेल, प्रबंधक (सिविल), प्रयागराज, को वाराणसी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया

 

तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण के निर्देशऔद्योगिक विकास विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी अधिकारियों को बिना कार्यमुक्ति की प्रतीक्षा किए अपने नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करना होगा। यह कदम प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने और औद्योगिक परियोजनाओं में गति लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Exit mobile version