जालौन में बीस दिन पहले हुई आगजनी और मारपीट की घटना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्यवाही की है। यह घटना 29 अगस्त को उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड पर हुई थी, जहां एक कपल का वीडियो बनाने को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट के साथ आगजनी तक पहुंच गया।
इस मामले में तीन आरोपी युवक शामिल थे, जिनमें दो सगे भाई माजिद और शादाब शामिल हैं। पुलिस की जांच के बाद इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और उन्हें जेल भेज दिया गया था। अब पुलिस ने इन पर NSA लगाकर सख्त रुख अपनाया है। इससे पहले प्रशासन ने आरोपियों के फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की थी।
जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आमजन में भय पैदा करने वाले तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है। इस कदम से यह स्पष्ट संदेश गया है कि जिले में उपद्रव फैलाने या सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है।