Site icon UP की बात

Aligarh : जल निगम की बड़ी लापरवाही, टूटी पाइपलाइन से लोगों की बढ़ीं मुश्किलें

अलीगढ़ नगर निगम और जल निगम की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। वार्ड नंबर 79 धौरा माफी क्षेत्र में पानी की टंकी से सप्लाई देने वाली पाइपलाइन कई जगहों से टूटी हुई है। हालात इतने खराब हैं कि धोर्रा माफी पुलिस चौकी के पीछे और धोर्रा बायपास बस स्टॉप के पास हाजी साबिर साहब के मकान में पाइपलाइन फटने से लगातार पानी भर रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायतें कई बार दर्ज कराई गईं। सीएम पोर्टल, नगर निगम और टोल-फ्री नंबर पर समस्या की जानकारी दी गई। यहां तक कि क्षेत्रीय पार्षद ने भी जल निगम को मामले से अवगत कराया, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है।

निवासियों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। साथ ही, लगातार पानी भरने से लोगों के मकानों और रास्तों को भी नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ गया है। यदि पाइपलाइन की मरम्मत जल्द नहीं की गई तो स्थिति और बिगड़ सकती है।

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि टूटी पाइपलाइन को तुरंत दुरुस्त किया जाए ताकि जल आपूर्ति सामान्य हो सके और क्षेत्र को बड़े नुकसान से बचाया जा सके।

Exit mobile version