गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी षड्यंत्रों के तहत बेटियों के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि समाज को जागरूक रहना होगा और इन गतिविधियों के खिलाफ संत समाज को भी आगे आकर भूमिका निभानी होगी।
मुरथल में नाथ संप्रदाय के भव्य कार्यक्रम को संबोधित किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल स्थित बाबा नागे वाला धाम में नाथ संप्रदाय की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं आठ मान के भव्य भंडारा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की सनातन और आध्यात्मिक विरासत का मजबूत आधार नाथ पंथ है, जिसने सदियों से समाज को जोड़ने और जीवन को सही दिशा देने का कार्य किया है।
धर्म की आड़ में सनातन को कमजोर करने वाले कालनेमियों से सावधान रहने की अपील
सीएम योगी ने कहा कि आज कई “कालनेमि” धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रहे हैं, जिनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक योगी, संत या संन्यासी के लिए राष्ट्र और धर्म से बढ़कर कुछ नहीं होता। धर्म ही उसकी संपत्ति है और राष्ट्र उसका स्वाभिमान। जो कोई भी राष्ट्रीय स्वाभिमान को चुनौती देता है, उसका डटकर सामना किया जाना चाहिए।
लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण पर सख्त संदेश
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डेमोग्राफी बदलने की साजिश के तहत लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण को पूरी शक्ति और जागरूकता के साथ रोका जाएगा। उन्होंने परिवार, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि सशक्त राष्ट्र का निर्माण इन्हीं मूल्यों से संभव है।
सनातन, राष्ट्र और समाज एक-दूसरे के पूरक
मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म, राष्ट्र और समाज एक-दूसरे के पूरक हैं। सनातन धर्म मजबूत होगा तो विश्व मानवता के कल्याण का मार्ग भी सुदृढ़ होगा। उन्होंने कहा कि अगले एक हजार वर्षों तक पूरे विश्व में भारत और सनातन धर्म का डंका बजेगा।
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत वैभव की ओर अग्रसर
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार कर रहा है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम का कायाकल्प और प्रयागराज में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति भारत की आध्यात्मिक चेतना का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि एक दिन में जितने श्रद्धालु प्रयागराज में संगम स्नान करते हैं, उतनी कई देशों की जनसंख्या भी नहीं है। यह भारत की सनातन परंपरा की जीवंत शक्ति को दर्शाता है।
युवाओं को नशे से बचाने का आह्वान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के दुश्मन अब सीधे युद्ध नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए नशे के माध्यम से भारत की युवा पीढ़ी को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि ऐसे तत्वों के खिलाफ संगठित होकर खड़ा होना होगा और युवाओं के भविष्य की रक्षा करनी होगी।
संत समाज और श्रद्धालुओं की बड़ी उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवन और आरती में भाग लिया। भगवान गोरक्षनाथ की प्रतिमा भेंटकर उनका स्वागत किया गया। आयोजन के संरक्षक बाबा मत्स्य नाथ धाम के श्री महंत योगी बालकनाथ महाराज, संयोजक बाबा नागे वाला धाम के श्री महंत बालयोगी मसारनाथ जी महाराज सहित नाथ संप्रदाय के अनेक संत, योगी और देशभर से आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के दौरान पूरे परिसर में उत्साह और आस्था का माहौल देखने को मिला। उन्होंने संत समाज और जनता से आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण और सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा।

