Site icon UP की बात

Lucknow: दिल्ली घटना के बाद लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर अलर्ट, SP रेलवे रोहित मिश्रा कर रहे मॉनिटरिंग

दिल्ली में हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। डीजीपी और एडीजी रेलवे के आदेश पर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। एसपी रेलवे रोहित मिश्रा के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

चारबाग स्टेशन पर जारी हाई सिक्योरिटी चेकिंग

एसपी रेलवे के निर्देश पर स्टेशन के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) की टीमें तैनात हैं। एंटी-सैबोटाज चेकिंग टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) भी स्टेशन परिसर में सक्रिय हैं। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के लगेज, पार्किंग एरिया और प्लेटफॉर्म पर खड़े वाहनों की 100% सघन जांच की जा रही है।

SP रेलवे रोहित मिश्रा कर रहे हैं खुद मॉनिटरिंग

एसपी रेलवे रोहित मिश्रा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर चेकिंग अभियान की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि “किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या वाहन को बिना जांच के स्टेशन परिसर में प्रवेश न करने दिया जाए।” साथ ही सभी टीमों को यात्रियों से सहयोग लेकर शांतिपूर्ण और व्यवस्थित जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

एंटी सैबोटाज और बम डिस्पोजल स्क्वाड की तैनाती

चारबाग स्टेशन पर एंटी-सैबोटाज और बम डिस्पोजल यूनिट (BDS) की टीमें लगातार प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, पार्सल ऑफिस और पार्किंग एरिया में तलाशी अभियान चला रही हैं। डॉग स्क्वाड भी संदिग्ध पैकेज या बैग की पहचान के लिए लगाया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

सभी रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सतर्कता

चारबाग के अलावा उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी अलर्ट मोड लागू किया गया है। स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग और मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है। साथ ही CCTV कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।

सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट

दिल्ली में हुई घटना के बाद लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। चारबाग स्टेशन पर SP रेलवे रोहित मिश्रा के निर्देशन में चल रहा यह अभियान जनसुरक्षा की दृष्टि से एहतियाती कदम है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा जांच जारी रहेगी और किसी भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version