कोंच विकास खंड कार्यालय का परिसर इन दिनों अराजक तत्वों के अड्डे में तब्दील हो चुका है। जबकि कार्यालय के ठीक पीछे बने महिला शौचालय में भरी पड़ी वियर व पानी की खाली बोतलें इसकी गवाही दे रही हैं। ऐसे में शौचालयों में फैली गंदगी से कार्यालय कर्मियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले फरियादी भी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
पहले भी चर्चा में रह चुका है ब्लॉक
नदीगांव रोड स्थित यह ब्लॉक कार्यालय पहले भी कई बार चर्चाओं में रह चुका है। अतीत में घटित कुछ घटनाओं के चलते परिषद परिसर के कुछ रास्ते बंद कराए गए थे और सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। बावजूद इसके, वर्तमान हालात स्थानीय प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर कर रहे हैं।
शौचालयों के भीतर बीयर के डिब्बे, पानी की बोतलें और गंदगी का अम्बार साफ संकेत दे रहा है कि यहां सफाई व्यवस्था का दूर-दूर से कोई रिश्ता नहीं है। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जगह अब असामाजिक तत्वों का बसेरा बन गया है और आम नागरिक यहां जाने से डरते हैं।
अधिकारी का इससे कोई सरोकार नहीं
स्थिति यह है कि कार्यालय परिसर में क्या हो रहा है इस संदर्भ में जिम्मेदार अधिकारी का कोई सरोकार देखने को नहीं मिला। जबकि परिसर को देखकर तो ऐसा लगता है कि यह कोई ब्लॉक नहीं बल्कि कचड़े का ढेर है।

