Site icon UP की बात

Varanasi : काशी की पावन धरती पर मद्देशिया वैश्य सभा की 26वीं कलश यात्रा ने फिर रचा आस्था का इतिहास

वाराणसी में मद्देशिया वैश्य सभा की 26वीं वार्षिक कलश यात्रा और बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ। लगातार हो रही बारिश के बावजूद सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और कन्याएं अपने वार्षिक संकल्प को पूर्ण करने के लिए पूरी आस्था के साथ यात्रा में शामिल रहीं।

परंपरागत रूप से यात्रा की शुरुआत डॉ. राजेन्द्र प्रसाद घाट से हुई, जहाँ कलश में गंगा जल भरकर विधिवत संकल्प और पूजन किया गया। सभा के महाराजा के चित्र पर माल्यार्पण व आरती के बाद बैंड-बाजों और शहनाई की धार्मिक धुनों के साथ यात्रा आरंभ हुई। “हर हर महादेव” के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।

श्रद्धालु महिला-पुरुष कलश सिर पर, कांधे पर रामनामी और ललाट पर चंदन त्रिपुंड लगाए भक्ति भाव से चल रहे थे। शिव-पार्वती रूपी विग्रह को रथ पर विराजमान किया गया था, जो यात्रा का विशेष आकर्षण रहा। यात्रा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद घाट से शुरू होकर दशाश्वमेध, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए ढुंढिराज गणेश गेट नंबर एक से बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने कतारबद्ध होकर जलाभिषेक किया।

Exit mobile version