Site icon UP की बात

Banda : मिशन शक्ति अभियान के तहत कन्या जन्मोत्सव , नवजात बेटियों का सम्मान

मिशन शक्ति अभियान-5 के अंतर्गत “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत जिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा अजीत कुमार, जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत आयुक्त और जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर तथा नवजात बालिकाओं के जन्मोत्सव पर उनकी माताओं के साथ केक काटकर की गई। इस अवसर पर 17 नवजात कन्याओं की माताओं को उपहार और जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

आयुक्त अजीत कुमार ने कहा कि सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा और विवाह तक कई योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर शिक्षा तक 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी नवजात बालिकाओं को इस योजना का लाभ सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे बेटियों का सही पालन-पोषण करें और उन्हें शिक्षित बनाएं, क्योंकि बेटियां दो परिवारों की देखभाल और भरण-पोषण करती हैं। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) सुनीता सिंह भी मौजूद रहीं।

Exit mobile version