Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: जयंत चौधरी ने सपा पार्टी द्वारा बार-बार टिकट बदलने में ली चुटकी, उन्होंने कहा!

Jayant Choudhary took a dig at SP party's repeated ticket changes, he said!

Jayant Choudhary took a dig at SP party's repeated ticket changes, he said!

लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं। सभी पार्टियां अपने-अपने साहस और बल के अनुरूप वोटरों के रिझाने और अपने पार्टी के पक्ष में वोट देने का प्रयास कर रही है। ऐसे में मेरठ हापुड़ से, समाजवादी पार्टी की ओर से एक समाचार आ रहा है कि इस लोकसभा संसदीय सीट से सपा ने दो बार प्रत्याशी बदलकर सुनीता वर्मा के टिकट दे दिया है। जिसपर चुटकी लेते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ये बात अपने एक्स पर कह दिया है…

दो बार बदले जा चुके हैं यहां से सपा प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से एक बार फिर उम्मीदवार को बदल दिया है। अब मेरठ की इस संसदीय सीट से सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है। आज उन्होंने अपना नामांकन मेरठ से भर दिया है। फिर योगेश वर्मा लखनऊ सिंबल लेने के लिए पहुंचे। वहीं अतुल प्रधान ने टिकट काटे जाने पर इस्तीफे की पेशकश कर दी लेकिन अखिलेश के समझाने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।
बता दें कि सुनीता वर्मा ने आज कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया को पूरा कर दिया है। उधर समाजवादी पार्टी द्वारा बार-बार प्रत्याशी बदलने को लेकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी का नाम लिए ही तंज कस दिया।

https://x.com/jayantrld/status/1775720623714779239?s=20

जयंत चौधरी ने मेरठ में बार-बार प्रत्याशी बदलने पर एक्स प्लेटफॉर्म पर सपा की चुटकी लेते हुए लिखा कि, विपक्ष में कुछ घंटों के लिए ही मिलता है टिकट

वहीं बार बार मेरठ में सपा प्रत्याशियों के बदले जाने और उनका टिकट काटे जाने को लेकर जयंत चौधरी ने तंज कसा। और एक पोस्ट करते हुए लिखा कि विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए ही लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, ये उनका नसीब…

बता दें कि सबसे पहले अतुल प्रधान ने पर्चा दाखिल कर दिया था लेकिन सपा में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा था जिसके लिए दावेदार लखनऊ में डटे हुए थे। ऐसे में बुधवार रात से ही यह चर्चा थी कि नया एलान इस संसदीय सीट से हो सकता है। भानु प्रताप सिंह, रफीक अंसारी में डटे हुए थे। पर सपा में टिकट को लेकर खींचतान जारी रही और फिर गुरुवार को सुनीता वर्मा के नाम का एलान पार्टी द्वारा कर दिया गया।

Exit mobile version