Site icon UP की बात

जापान-उत्तर प्रदेश सहयोग को नई दिशा, YEIDA में ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना पर बढ़ी सहमति

जापान के यामानाशी प्रीफेक्चर के माननीय उप-राज्यपाल जुनिची इशिदेरा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल के साथ उत्तर प्रदेश में औद्योगिक एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में भविष्य की परियोजनाओं और निवेश संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

YEIDA में ग्रीन हाइड्रोजन निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा

बैठक के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में पहली ग्रीन हाइड्रोजन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के अवसरों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। प्रस्तावित परियोजना के तहत लगभग 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना जताई गई है, जो प्रदेश के ग्रीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास के लिए साझा प्रतिबद्धता

बैठक में दोनों पक्षों ने स्वच्छ ऊर्जा, तकनीकी सहयोग और सतत औद्योगिक विकास के क्षेत्र में दीर्घकालिक साझेदारी की संभावनाओं को लेकर सकारात्मक रुख जताया। यह पहल भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए क्लीन एनर्जी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर

ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना के माध्यम से न केवल पर्यावरण-अनुकूल ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि औद्योगिक निवेश, रोजगार सृजन और तकनीकी विकास के नए अवसर भी पैदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इस तरह के अंतरराष्ट्रीय सहयोग से उत्तर प्रदेश स्वच्छ ऊर्जा और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में नई पहचान स्थापित कर सकता है।

Exit mobile version