Site icon UP की बात

Lucknow : प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने की टेंडर, बिड और प्रगति की विस्तृत समीक्षा, परियोजनाएं को समय से पूरा करने के दिए निर्देश

नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की अध्यक्षता में सी एंड डी एस (निर्माण एवं डिजाइन सेवा) की कार्य समीक्षा बैठक बुधवार को लखनऊ में हुई। साथ ही, सी एंड डी एस मुख्यालय के रमन सभागार में शिरोपरि जलाशय निर्माण पर एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।

समीक्षा बैठक में टेंडर प्रक्रिया, तकनीकी और वित्तीय बिड, स्वीकृत कार्यों और उनकी प्रगति की गहन समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव ने कहा कि परियोजनाओं को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा कर संबंधित विभागों को हैंडओवर किया जाए।

प्रशिक्षण सत्र में अधिशासी और सहायक अभियंताओं ने विशेषज्ञों से निर्माण तकनीकों, डिजाइन मापदंडों और गुणवत्ता नियंत्रण पर चर्चा की। फील्ड अधिकारी और कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और इंटरैक्टिव सत्र में सक्रिय भागीदारी निभाई।

बैठक में सी एंड डी एस के सभी प्रबंधकों और महाप्रबंधकों के कार्यों की भी समीक्षा हुई। इस अवसर पर नगर विकास विभाग के सचिव अजय शुक्ला, जल निगम (शहरी) के प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडेय, सी एंड डी एस निदेशक डी.पी. सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version