Site icon UP की बात

Firozabad News: दारोगा की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित

योगी सरकार अपराधियों, माफियाओं, गुंडे और मवालियों से सख्ती से निपट रही है। सीएम योगी का निर्देश है कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाए। यूपी पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। लेकिन अपराधियों के हौसले अब भी बुलंद हैं। ताजा मामला फिरोजाबाद जिले से सामने आया है। जहां गुरुवार को एक दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

दारोगा एक गांव में विवेचना के लिए जा रहे थे। तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कई थानों की पुलिसबल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। अरांव थाने में तैनात दरोगा दिनेश कुमार मिश्रा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण सहित कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।

दरोगा के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस की कई टीम हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगा दी गई हैं। हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस के लिए चुनौती बन गई है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की। अब देखना है कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करती है।

वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक आशीष कुमार तिवारी ने बताया कि शाम को सूचना मिली की सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा जो थाना अरांव में पोस्टेड हैं। वे एक विवेचना करके वापस लौट रहे थे। सूनसान रास्ते में गोली चली और गोली उनके राइट साइड में लगी है, जिससे उनकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि गोली किसने चलाई है। उन्होंने बताया कि टीमों का गठन मैंने कर दिया है। एसओजी टीम है इसके साथ ही तीन थानों की टीम मैंने गठित की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

फिरोजाबाद से संवाददाता सैय्यद शकील की रिपोर्ट।

Exit mobile version