आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले द्वितीय दीक्षांत समारोह को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। राज्यपाल के आगमन को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने आज स्वयं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा तैयारियों का गहन मूल्यांकन किया गया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुचारु रहे। दोनों अधिकारियों ने कार्यक्रम को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश भी दिया।