Site icon UP की बात

घायल किसान जगबीर ने तोड़ा दम, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

मेरठः बीते रोज जिस किसान ने मवाना में एसडीएम ऑफिस के बाहर खुद को आग लगा दी थी, उसकी मौत हो गई है। किसान जगबीर की मौत की खबर सुनने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सुरक्षा को देखते हुए हस्तिनापुर के अलीपुर मोरना गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। बता दें कि मृतक जगबीर वन विभाग द्वारा जोती गई फसल का मुआवजा लेने आया था, लेकिन जब उसकी बात नहीं सुनी गई तो उसने एसडीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया, जिससे उसका शरीर करीब 70 फीसदी जल चुका था और करीब 20 घंटे उपचार के बाद किसान जगबीर ने दम तोड़ दिया। इसके बाद अब किसान की मौत होने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई जिद पर अड़े परिजन

मृतक जगबीर के परिजन मवाना जाकर धरना-प्रदर्शन की जिद पर अड़े हुए हैं। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक जगबीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक वह उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। विधायक अतुल प्रधान और भाजपा नेता आकाश गुर्जर गांव ने पहुंचकर पीड़ित परिवार की ओर से कुछ मांगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार बातचीत की। अधिकारियों द्वारा फिलहाल आश्वासन दिया जा रहा है। वहीं, मृतक के बेटे आकाश ने थाने पर कई अधिकारियों के खिलाफ हत्या के मामले में तहरीर दी है।

Exit mobile version