Site icon UP की बात

YEIDA सेक्टर-24 में औद्योगिक भूखंडों का आवंटन, 1000 करोड़ निवेश से 4500 रोजगार होंगे सृजित

नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा सेक्टर-24 में मिक्स लैण्ड यूज योजना संख्या MLU/2025-26/10 के तहत औद्योगिक भूखंडों की आवंटन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। यह योजना 8 मई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक संचालित रही थी। योजना के दौरान कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए। प्राधिकरण की स्क्रूटिनी कमेटी ने सभी आवेदनों की गहन जांच और परीक्षण किया, जिसमें 11 आवेदक पात्र पाए गए। इन पात्र आवेदकों ने 26 सितंबर 2025 को आयोजित इंटरव्यू और तकनीकी प्रेजेंटेशन में भाग लिया।

30 सितंबर 2025 को YEIDA के सभागार में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश सिंह द्वारा सफल आवेदकों को औपचारिक रूप से आवंटन पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर सीईओ ने सभी आवंटियों को शीघ्र इकाइयों को क्रियाशील करने के लिए प्रेरित किया। जवाब में आवंटियों ने आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द अपनी औद्योगिक इकाइयों को चालू करेंगे।

यह आवंटन प्राधिकरण की मिक्स लैण्ड यूज योजना को औद्योगिक निर्माण का अग्रणी केंद्र बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इन 11 औद्योगिक इकाइयों द्वारा करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही लगभग 4500 रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे, जिससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

YEIDA लगातार इस प्रकार की योजनाओं के माध्यम से औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में जुटा है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन से न केवल क्षेत्र में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि निवेशकों का भरोसा भी और मजबूत होगा।

Exit mobile version