Site icon UP की बात

Varanasi : सूर्य षष्ठी पर लोलारक कुंड में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

वाराणसी में आस्था और श्रद्धा का पर्व सूर्य षष्ठी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर काशी के प्राचीन लोलारक कुंड में स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु देर रात से ही जुटने लगे। श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक रही कि कुंड के बाहर लगभग दो किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं।

धार्मिक मान्यता है कि जो भी निःसंतान दंपत्ति इस कुंड में स्नान करता है, उसे संतान सुख की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही यह भी विश्वास है कि यहां स्नान करने से कुष्ठ रोग और अन्य त्वचा रोगों से मुक्ति मिलती है। स्नान के बाद श्रद्धालु लोलारकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन कर संतान प्राप्ति एवं मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करते हैं।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। कई थानेदारों के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस बल और पीएसी के जवान चौकसी में तैनात रहे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Exit mobile version