प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 52वें काशी दौरे पर पहुंचे। उनके आगमन से पहले ही पूरा वाराणसी शहर उत्साह और उमंग से सराबोर दिखाई दिया। जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भगवा झंडों और पोस्टरों से शहर को सजा दिया। हर ओर भगवा रंग की छटा नजर आई और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गईं।
सुबह से ही पुलिस लाइन चौराहे, मिंट हाउस और नदेसर समेत कई मार्गों पर भीड़ उमड़ पड़ी। लोग प्रधानमंत्री मोदी और उनके साथ आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की एक झलक पाने को बेताब दिखे। सड़क किनारे खड़े समर्थक ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल को गूंजा रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा। वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक सहित कई मंत्रियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य सचिव और डीजीपी भी मौजूद रहे।
इसके बाद प्रधानमंत्री का उड़खटोला पुलिस लाइन स्थित अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचा। जैसे ही उनका काफिला वाराणसी में दाखिल हुआ, ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों के साथ समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस पूरे दौरे में काशी में अद्भुत जोश और आस्था का संगम देखने को मिला।