Site icon UP की बात

UP : प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उरई के इंदिरा स्टेडियम में 15 दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर उरई के इंदिरा स्टेडियम में सूचना विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व को जन-जन तक पहुँचाना तथा “न्यू इंडिया 2047” की परिकल्पना को साझा करना है। साथ ही, इसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं और उपलब्धियों को आकर्षक चित्रों और दस्तावेजों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।

उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधायकगण, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार और अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, व्यापारी, सामाजिक संगठन और आम नागरिक उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी में युवाओं ने विशेष रूप से “न्यू इंडिया 2047″ के विजन में गहरी रुचि दिखाई और प्रधानमंत्री के जीवनवृत्त तथा सरकार की उपलब्धियों को करीब से समझा। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह प्रदर्शनी सरकार की योजनाओं और प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व को जनमानस तक पहुँचाने का सराहनीय प्रयास है। यह प्रदर्शनी प्रतिदिन आमजन के लिए खुली रहेगी, जिससे लोग विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उनका लाभ उठा सकेंगे।

Exit mobile version