Site icon UP की बात

Varanasi : राज्यपाल ने 110 नए आंगनबाड़ी केंद्रों को आंगनबाड़ी किट की वितरित,नए अभिनव कार्यों का किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जनपद वाराणसी में 110 नए आंगनबाड़ी केंद्रों को आंगनबाड़ी किट वितरित की और कई नए अभिनव कार्यों का शुभारंभ किया।इस अवसर पर राज्यपाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं, बच्चियों और गर्भवती महिलाओं के उत्थान हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अपने पुराने कार्यकाल (1998) का उल्लेख करते हुए बताया कि तब महिला एवं बाल विकास विभाग की नींव डाली गई थी।

राज्यपाल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का हेमोग्लोबिन चेक करना, पौष्टिक आहार देना, गर्भ संस्कार जैसे कार्यक्रम आयोजित करना तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में विकास चार्ट लगाना आवश्यक है, ताकि महिलाओं को प्रत्येक महीने बच्चे के अंगों के विकास की जानकारी मिल सके। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों में होम्योपैथी चिकित्सा को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।

उन्होंने कुपोषित बच्चों के पोषण, बच्चों को चना-गुड़ देने, समाजसेवी संस्थाओं की मदद लेने, महिलाओं में एचपीवी टीका लगाने और महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने महिलाओं और बच्चों में कम्प्यूटर ज्ञान बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा सम्मेलन आयोजित करने के लिए भी प्रेरित किया।

राज्यपाल ने मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान कई नए कार्यक्रमों का शुभारंभ और एमओयू हस्ताक्षर हुए, जिनमें शामिल हैंः 150 नए आंगनबाड़ी केंद्रों को किट वितरण, ई-साथी प्लेटफॉर्म का शुभारंभ, आंगनबाड़ी अवसंरचना हेतु आईसीडीएस एवं वाटर एड इंडिया के बीच एमओयू, स्कूल कोडिंग कार्यक्रम का शुभारंभ, निवेश सखी कार्यक्रम का शुभारंभ, डीसीएनआरएलएम और अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (बीएचयू) के बीच एमओयू, चौकाघाट एवं दुर्गाकुंड स्वास्थ्य केंद्रों में डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन,एचपीवी टीकाकृत बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरण, नगरीय क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में फीडिंग इंडिया संस्था द्वारा नाश्ता और मध्याह्न भोजन हेतु आईसीडीएस और फीडिंग इंडिया के बीच एमओयू, 29 सितंबर 2025 को 1,02,446 स्तन कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम में प्राप्त रिकॉर्ड का इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान करना।महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि राज्यपाल के प्रयासों से आंगनबाड़ी केंद्रों का उत्थान, नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं का पोषण, टीकाकरण और बच्चियों के उत्थान में उत्कृष्ट कार्य हो रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि अब तक 1,815 आंगनबाड़ी केंद्रों को किट वितरित की जा चुकी हैं। आज गर्भवती महिलाओं के लिए ई-साथी, पालना से पाठशाला समेत अन्य नए कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा 500 महिलाओं को स्टॉक मार्केट की जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।राज्यपाल की प्रेरणा से जिले में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली 5,000 बच्चियों को एचपीवी (सर्वाइकल कैंसर से बचाव) का प्रथम डोज लगाया जा चुका है और अब दूसरा डोज लगाया जा रहा है। 24 घंटे के भीतर जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी और आरोग्य मंदिरों में 1,02,446 स्तन कैंसर जांचें की गईं, जिसे इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा आधिकारिक प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। यह प्रमाण-पत्र राज्यपाल जी के कर कमलों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी को प्रदान किया गया।इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

Exit mobile version