Site icon UP की बात

Noida: NIA कनेक्टिविटी के दो बड़े प्रोजेक्ट पर होगी शासन स्तर पर वार्ता

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण के दो प्रमुख प्रोजेक्ट- यमुना पुश्ता एलिवेटेड रोड और 500 इलेक्ट्रिक बस योजना- को लेकर शासन स्तर पर अहम वार्ता की जाएगी। नोडल एजेंसी होने के कारण नोएडा प्राधिकरण इस चर्चा में अपनी विस्तृत रिपोर्ट और सुझाव प्रस्तुत करेगा, जबकि अंतिम निर्णय शासन द्वारा लिया जाएगा।

यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी

यमुना पुश्ता रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण की योजना लंबे समय से प्रस्तावित है। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-94 गोलचक्कर से शुरू होकर सेक्टर-150 तक बनेगी और आगे इसे यमुना एक्सप्रेसवे तथा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। परियोजना का उद्देश्य दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक तेज, सुगम और निर्बाध यातायात उपलब्ध कराना है।

एनओसी नहीं मिलने से अटका प्रोजेक्ट

हालांकि एलिवेटेड रोड निर्माण सिंचाई विभाग की अनुमति पर निर्भर है, क्योंकि पुश्ता क्षेत्र उनकी भूमि है। नोएडा प्राधिकरण को अब भी एनओसी का इंतजार है। एनओसी मिलते ही प्राधिकरण एनएचएआई से निर्माण का आग्रह करेगा।

नोएडा प्राधिकरण बोर्ड पहले ही निर्णय ले चुका है कि यह एलिवेटेड कॉरिडोर यूपीडा के द्वारा बनाया जाएगा। इसकी लागत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण संयुक्त रूप से वहन करेंगे। पहले इसे 6 लेन एलिवेटेड + 8 लेन ऑन-ग्राउंड बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब संशोधित योजना के अनुसार केवल एलिवेटेड निर्माण किया जाएगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 500 ई-बस योजना फिलहाल अटकी

जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी में चलाने की योजना बनाई गई थी। इसमें 675 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए तीनों प्राधिकरणों ने इसे एक साथ लागू करना अव्यावहारिक बताया है।

पहले चरण में 250 बसें उतारने का सुझाव

अधिकारियों का मानना है कि:

प्राधिकरणों का यह स्पष्ट रुख शासन के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

एसपीवी के गठन में देरी से अटका पूरा सिस्टम

ई-बस परियोजना के संचालन के लिए जिस स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) का गठन होना था, वह अभी तक नहीं हो सका है। नोएडा में 300, जबकि ग्रेटर नोएडा और यीडा में 100-100 बसों का संचालन प्रस्तावित है, लेकिन डिपो, रूट मैपिंग और चार्जिंग नेटवर्क के लिए आवश्यक संस्थागत ढांचा तैयार नहीं हो पाया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बसें उतारना मौजूदा परिस्थितियों में व्यवहारिक नहीं है। इसलिए इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने का सुझाव शासन को दिया जाएगा।”

NIA कनेक्टिविटी पर बड़े निर्णय की तैयारी

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी से जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को लेकर शासन स्तर पर होने वाली चर्चा महत्वपूर्ण है। बैठक के बाद दोनों प्रस्ताव- यमुना पुश्ता एलिवेटेड रोड, 500 इलेक्ट्रिक बस योजना को प्राधिकरण की अगली बोर्ड बैठक में शामिल किया जाएगा, जहाँ अंतिम स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version