उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि रुपया लेकर भूमि पट्टा आवंटन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन गांवों में इस तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं, वहां तत्काल जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान दिए। मकर संक्रांति/खिचड़ी महापर्व के दौरान लगातार दो दिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्थाओं की निगरानी के बाद भी मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए जनता दर्शन आयोजित किया।
200 से अधिक लोगों से की सीधी मुलाकात
जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करीब 200 फरियादियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। वे स्वयं कुर्सियों तक जाकर लोगों की समस्याएं सुनते दिखे। प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उन्होंने शीघ्र, पारदर्शी और संतुष्टिपरक निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार हर पीड़ित नागरिक की समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
भूमि पट्टा अनियमितता पर कड़ा रुख
जनता दर्शन में एक महिला द्वारा गांव में गरीबों के भूमि पट्टा आवंटन में अनियमितता की शिकायत पर मुख्यमंत्री गंभीर नजर आए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि-“जहां भी रुपया लेकर जमीन पट्टा दिए जाने की शिकायत मिले, वहां जिम्मेदारी तय कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।”
अपराधियों पर सख्ती और योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश
अपराध से जुड़े मामलों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से पहुंचे। एक महिला द्वारा आर्थिक तंगी के कारण बेटी की शादी को लेकर चिंता जताने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इलाज के लिए धन की कमी नहीं बनेगी बाधा
जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने वाले लोगों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि,“धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरतमंद मरीजों के उच्चस्तरीय इलाज का एस्टीमेट तत्काल तैयार कर उपलब्ध कराया जाए। एस्टीमेट प्राप्त होते ही सरकार द्वारा तुरंत धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह जनता दर्शन कार्यक्रम एक बार फिर यह संदेश देता है कि सरकार जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील, जवाबदेह और पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

