Site icon UP की बात

Gorakhpur: “हर जरूरतमंद को शीतलहर से बचाना सरकार की जिम्मेदारी”- CM योगी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर जरूरतमंद को शीतलहर से बचाना और उन्हें सम्मानजनक आश्रय उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सभी तहसीलों और नगर निकायों को ऊनी वस्त्र, कंबल तथा अलाव की व्यवस्था के लिए पर्याप्त धनराशि जारी कर दी है, ताकि कोई भी गरीब या बेघर व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।

बुधवार देर शाम/रात मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर महानगर में दो रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वहां ठहरे लोगों से मिलने के साथ-साथ अपने हाथों से कंबल और भोजन का वितरण भी किया।

“रैन बसेरे पूरी क्षमता से चलें, हर व्यक्ति को मिले सम्मानजनक सुविधा”- सीएम का निर्देश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि-

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है, और सरकार का दायित्व है कि भीषण ठंड में कोई भी नागरिक असुरक्षित या बेआश्रय न रहे।

रेलवे स्टेशन और झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण

सीएम योगी ने रेलवे स्टेशन के पास बने रैन बसेरे और झूलेलाल मंदिर के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने-

इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों के बाहर भी सैकड़ों जरूरतमंदों में कंबल और भोजन वितरित किया। लोग मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर भावुक हो उठे और कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी कुशलक्षेम पूछने स्वयं मुख्यमंत्री आएंगे।

विभिन्न जिलों से आए लोग ले रहे रैन बसेरों का सहारा

निरीक्षण के समय रैन बसेरों में- देवरिया, कुशीनगर, बलिया, गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र, बिहार से आए लोग रुके हुए थे। किसी को परीक्षा के सिलसिले में रुकना था, किसी को डॉक्टर से मिलना था, तो कोई रोजगार की तलाश में गोरखपुर आया था। मुख्यमंत्री ने सभी से संवाद करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

शीतलहर से बचाव के लिए राज्यभर में अलाव, कंबल और आश्रय की व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि-

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोजाना निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति ठंड में सड़क पर न सोए।

निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री के निरीक्षण में- महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महंत रवींद्रदास (कालीबाड़ी), उपसभापति पवन त्रिपाठी, पार्षद ऋषिमोहन वर्मा, धर्मदेव चौहान, नगर निगम, प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कंबल वितरण, अलाव व्यवस्था और रैन बसेरों की क्षमता बढ़ाकर सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि भीषण सर्दी के बीच कोई भी जरूरतमंद असुरक्षित न रहे

Exit mobile version