Site icon UP की बात

Mirzapur flood : मिर्जापुर में गंगा का रौद्र रूप, खेतों के बाद अब बस्तियों की ओर बढ़ता पानी

Mirzapur flood : मिर्जापुर में गंगा नदी अपने रौद्र रूप में बह रही है और लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को गंगा नदी का जलस्तर 76.250 मीटर तक पहुंच गया, जो जिले के चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर के बेहद करीब है। अगर पानी की यही गति (5 सेंटीमीटर प्रति घंटे) बनी रही तो अगले 24 घंटे में जलस्तर खतरे के निशान 77.724 मीटर तक पहुंच सकता है। इस वजह से गंगा घाट और आसपास के हजारों हेक्टेयर की फसलें जलमग्न हो गई हैं।

सदर और चुनार तहसील के गंगा किनारे बसे कई गांवों में खेतों में पानी भर गया है। हालांकि अभी आबादी क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन खतरे की आशंका बनी हुई है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर 37 बाढ़ चौकियां सक्रिय कर दी गई हैं। एसडीएम व लेखपाल लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हालात का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल ने कोन ब्लॉक के मवैया, हरसिंगपुर और मल्लेपुर गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को पेयजल, बिजली, प्रकाश, दवाइयों और पशुओं के इलाज की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।

मंत्री ने विशेष रूप से मेडिकल टीम को सतर्क रहने का निर्देश दिया, साथ ही एन्टी स्नैक वेनम व पशु-चिकित्सा की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने डूबी फसलों का पारदर्शी सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की बात भी कही।

Exit mobile version