Site icon UP की बात

Kaushambi : वनविभाग की टीम का रेस्क्यू , विषैले सर्प को घर से पकड़ा

कौशांबी जिले के सिराथू विकासखंड अंतर्गत भैंस पर गांव के चर्चित सर्पदंश मामले में मंगलवार को बड़ा खुलासा हुआ। पीड़ित रिया मौर्य के घर से वन विभाग और संपेरों की टीम ने एक विषैले कोबरा सर्प को रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि रिया को 22 जुलाई से अब तक करीब 11 बार सांप ने काटा, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में रहा। लगातार प्रशासन और वन विभाग इस प्रकरण की जांच में जुटे थे।

रेस्क्यू के दौरान एसडीएम सिराथू भी मौके पर मौजूद रहे। वन विभाग की टीम ने पुष्टि की कि पकड़ा गया सर्प कोबरा प्रजाति का है। इसके बाद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अगर रिया को वास्तव में कोबरा ने कई बार काटा तो वह बिना एंटी वेनम लगाए अब तक जीवित कैसे बचीं? यह रहस्य ग्रामीणों और चिकित्सा विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

वहीं, पीड़िता के पिता राजेंद्र मौर्य का कहना है कि अभी भी एक और सांप मौजूद है जिसे पकड़ा जाना बाकी है। फिलहाल इस घटना के बाद गांव में दहशत और जिज्ञासा दोनों का माहौल बना हुआ है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि रिया को अब सर्पदंश से राहत मिलेगी।

Exit mobile version