उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने यात्रियों की सुविधा और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की है। अब लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर जनरल कोच के यात्रियों को मात्र 20 रुपए में साफ-सुथरा और पौष्टिक खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सेवा का लाभ यात्रियों को सीधे प्लेटफॉर्म पर जनरल कोच के बाहर मिलेगा।
20 रुपए के खाने में मिलेगा क्या?
रेलवे के मुताबिक, 20 रुपए की थाली में यात्रियों को मिलेगा:
- सात पूड़ियां (175 ग्राम)
- आलू की सूखी सब्जी (150 ग्राम)
- अचार
यह न केवल किफायती है, बल्कि स्वच्छता और पोषण का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
50 रुपए में स्नैक्स मील भी उपलब्ध
जिन यात्रियों को वैरायटी चाहिए उनके लिए 50 रुपए में स्नैक्स मील का विकल्प भी उपलब्ध है, जो 350 ग्राम का होगा। इस मील में शामिल हैं:
- दक्षिण भारतीय चावल
- राजमा/छोले-चावल
- खिचड़ी
- कुलचे-छोले
- पावभाजी
- मसाला डोसा
इस विविधतापूर्ण मेन्यू के माध्यम से यात्रियों की स्वाद और सेहत दोनों का ध्यान रखा गया है।
पानी भी मात्र 3 रुपए में
खाने के साथ-साथ यात्रियों के लिए तीन रुपए में एक गिलास साफ पीने का पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है। गर्मी के मौसम में यह सेवा यात्रियों के लिए काफी राहत भरी साबित हो सकती है।
स्वच्छता और गुणवत्ता पर रेलवे की खास नजर
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि खाने की गुणवत्ता और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निगरानी की जा रही है। इससे न केवल यात्रियों को अच्छा खाना मिलेगा, बल्कि बीमारियों से भी बचाव होगा।